सैनिकों से दस्तावेज व रुपए एकत्र कर रहे दो ठगों को सेना के अधिकारियों ने पुलिस को सौंपा

मुरार सैनिक क्षेत्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर सैनिकों से दस्तावेज व रुपए एकत्र कर रहे दो ठगों को सेना के अधिकारियों ने पुलिस को सौंपा है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी लगभग चार वर्ष पूर्व भी सैनिक क्षेत्र में सैनिकों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं। पकड़े गए एक ठग के पास एक आधार कार्ड भी मिला है, जिसे फर्जी बताया गया है और उसकी पड़ताल की जा रही है।


सेना के नायब सूबेदार बाबूलाल ने अमित गुलेरिया व सुदेश बालिया निवासी ईश्वर नगर पठानकोट (पंजाब) को मुरार पुलिस को सौंपा है। बताया गया है कि युवक सैनिक क्षेत्र विगत दिवस सैनिकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर सैनिकों से एक हजार से चार हजार रुपए तक की वसूली कर रहे थे।


चार वर्ष पहले भी आए थे ठग: बताया गया है कि चार वर्ष पूर्व भी पठानकोट के 2-3 युवक सैनिक क्षेत्र में आकर सैनिकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर ग्रेनेडियर रेजीमेंट के सैनिकों से लगभग एक लाख रुपए लेकर गायब हो गए थे। इस मामले में मुरार टीआई अमित भदौरिया ने कहा कि संदेही पठानकोट के हैं। मामले की जांच की जा रही है