दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर कई बॉलीवुड हस्तियों ने गुस्सा जताया है जिनमें अनुपम खेर, रवीना टंडन, ईशा गुप्ता और जावेद अख्तर का नाम शामिल है। अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने ज़िंदगी को इतना सस्ता न बनाओ, कि कोई भी दो कौड़ी का इंसान उससे खेलकर चला जाए।’ इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कांस्टेबल रतनलाल की हत्या पर दुख भी जताया है।
‘दोषियों को सजा दो’
अनुपम खेर ने अपने पहले ट्वीट में रतनलाल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ड्यूटी पर तैनात हेड कॉनस्टेबल रतनलाल की हत्या से बेहद दुखी और नाराज हूं। अपराधियों को पकड़ो और दोषियों को सजा दो। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं जुड़ी हैं। ओम शांति।’ इसके बाद अनुपम ने दूसरा ट्वीट किया, ‘अपनी जिंदगी को इतना सस्ता न बनाओ कि कोई भी दो कौड़ी का इंसान उससे खेलकर चला जाए।’ उनके इस दूसरे ट्वीट को भी दिल्ली हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है।
‘हिंसा करने वाले चाहते क्या हैं, नहीं जानते’
वहीं, अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, ‘आप चाहे किसी भी तरफ हों, एक पुलिस सबसे ज्यादा झेलती है। उनकी संख्या कम है, उनका वेतन कम है, उनके पास साधनों की कमी है और उनपर काम का दबाव ज्यादा है। क्या हम उन बहादुरों के लिए कुछ सांत्वना व्यक्त कर सकते हैं।’
दूसरी ओर, अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘सीरिया? दिल्ली? हिंसक लोग हिंसक बर्ताव कर रहे हैं। वे आखिर चाहते क्या हैं, इस बात की उन्हें आधी जानकारी भी नहीं है। ये लोग मेरे शहर को, मेरे घर को असुरक्षित बना रहे हैं।’
जावेद अख्तर के ट्वीट पर उन्हें किया गया ट्रोल
वहीं, हिंसा को लेकर जावेद अख्तर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया लेकिन वे खुद ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली में हिंसा का स्तर जिस तरह से बढ़ता जा रहा है, सभी कपिल मिश्रा बेनकाब होने लगे हैं। एक ऐसी परिस्थिति का निर्माण किया जा रहा है ताकि एक आम दिल्लीवासी को यह विश्वास हो जाए कि सबकुछ सीएए के विरोध का नतीजा है और कुछ ही दिनों में दिल्ली पुलिस इसका समाधान निकालेगी