सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को तमिल फिल्म ‘थंडम’ के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया गया


बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को 2019 की तमिल सुपरहिट फिल्म ‘थंडम’ के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया गया है। सिद्धार्थ इस फिल्म में पहली बार दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी एक भूमिका व्यापारी की तो दूसरी चोर की होगी। फिल्म जानकारों के अनुसार, इसकी शूटिंग मई महीने से शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू होगी और इसे 2 महीने के शेड्यूल में पूरी तरह से शूट किया जाएगा।


दिल्ली के वास्तविक स्थानों पर होगी इसकी शूटिंग


फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के निर्माता चाहते थे कि यह फिल्म किसी मेट्रो शहर की नाइटलाइफ पर बनाई जाए। काफी लंबी हुई बातचीत और रेकी के बाद दिल्ली को चुना गया। खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग राजधानी के वास्तविक स्थानों पर की जाएगी। इतना ही नहीं इसके कुछ दृश्यों को दिल्ली की तंग और व्यस्त सड़कों पर भी शूट किया जाएगा। हालांकि, फिल्म के लिए नायिका को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है।


नए निर्देशक करेंगे इस फिल्म का निर्देशन


गौरतलब है कि अरुण विजय ने मूल तमिल फिल्म ‘थंडम’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। रीमेक को एक नए निर्देशक वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित किया जाएगा। वर्धन पहले सिद्धार्थ की फिल्मों ‘ब्रदर्स’ और ‘कपूर एंड संस’ के सहायक निर्देशक रहे हैं। इस फिल्म के अलावा, सिद्धार्थ वर्तमान में कप्तान विक्रम बत्रा की बायोपिक में काम कर रहे हैं, जिसमें कियारा आडवाणी उनके साथ दिखाई देंगी