उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई हैं। वहीं राज्य में हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताते हुए केंद्र से सेना की मांग की। केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं। अभी हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है। ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए। मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं।’ बता दें कि सीएए के समर्थन करने वाले और विरोध करने वालों के बीच रविवार को भड़की हिंसा मंगलवार को भी जारी रही। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर आदि इलाकों में जारी हिंसा में करीब 250 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, इनमें 56 पुलिस के जवान भी शामिल हैं।


इन इलाकों में तनाव का माहौल


उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, बाबरपुर, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, घोंडा चौक, करावल नगर, मुस्तफाबाद, चांदबाग, नूरे इलाही, भजनपुरा और गोकलपुरी इलाकों में अब भी हिंसा के कारण तनाव का माहौल है। बीते तीन दिनों से यहां लगातार तनाव जारी है। मंगलवार सुबह भी दोनों पक्ष के लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल किया। कर्दमपुरी और सुदामापुरी इलाके में तो दिनभर रुक-रुककर पथराव और गोलीबारी जारी रही।


गाजियाबाद से सटी सीमाएं सील की गई


दिल्ली में हुई इस हिंसक घटना के बाद गाजियाबाद से सटे सभी सीमाओं को सील कर दिया गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के अनुसार, जिले में धारा 144 लागू है। वहीं नोएडा में कानून-व्यवस्था को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। इन सीमाओं पर भारी सुरक्षाबल तैनात है।


स्कूल और परीक्षाएं हुई स्थगित


उत्तर पूर्वी जिले के बिगड़ते हालात के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया कि बुधवार को इन इलाकों के सभी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही दिल्ली सरकार ने आंतरिक परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है। इसके अलावा, सरकार ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है।


मेट्रो स्टेशन भी बंद


बताया जा रहा है कि आज सभी मेट्रो स्टेशन को सामान्य कर दिया गया है, लेकिन हिंसा की वजह से पिंक लाइन मेट्रो लाइन के पांच स्टेशन बंद रहे। इनमें शिव विहार, जौहरी एंक्लेव, गोकुलपुरी, मौजपुर और जाफराबाद मेट्रो स्टेशन शामिल रहे। पिंक लाइन पर मेट्रो को केवल मजलिस पार्क से वेलकम तक चलाया गया